इंसान ही इंसान से डरेगा यह भी पता नहीं था
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
इंसान ही इंसान से डरेगा
यह भी पता नहीं था
➖➖➖➖➖➖➖
🔷 हर कोई स्वयं को भगवान समझने लगा था, शायद इसीलिए परमात्मा का कहर भी जरुरी था । जो कहते थे कि मरने तक का समय नहीं है, वे आज मरने के डर से फुरसत में बैठे हैं ।
🔶 माटी का संसार है खेल सके तो खेल, बाजी ईश्वर के हाथ है पूरा विज्ञान फेल ।
🔷 व्यस्त थे जो सारे अपनी जिन्दगी की उलझनों में, जरा सी जमीन क्या खिसकी कि सबको ईश्वर याद आ गया । ऐसा भी आएगा समय पता नहीं था, इंसान ही इंसान से डरेगा यह भी पता नहीं था ।
राधे राधे कृष्णा
Comments
Post a Comment