जो दूसरों को सहारा देता है उसे सहारा परमात्मा देता है


☘☘☘☘☘☘☘☘


    जो दूसरों को सहारा देता है
    उसे सहारा परमात्मा देता है
    ➖➖➖➖➖➖➖

🔷 संसार में हमें किसी का सहारा मिल जाना अच्छी बात है, किन्तु किसी का सहारा बन जाना उससे भी अच्छी बात है । संसार में हर कोई दूसरों से तो सहारा चाहता है, लेकिन दूसरों को सहारा देना नहीं चाहता । सच्ची शान्ति के लिए किसी बेसहारे का सहारा बन जाना सर्वश्रेष्ठ है ।

🔷 आप आश्चर्य करेंगे कि जिस आनन्द और शान्ति के लिए हम दर-दर भटकते हैं, आखिर वह आत्मसुख हमें बहुत सस्ते में और आसानी से मिल सकता है । जो व्यक्ति दूसरों को सहारा देता है, उसे अपने लिए सहारा मांगना नहीं पड़ता, परमात्मा स्वयं ही उसे सहारा देता है ।

Comments

Popular posts from this blog

What is e-invoicing?

Partnership Firm Registration | Firm Process, Fees & Documents

कोरोना के कारण क्‍या इन 5 जरूरी कामों की समयसीमा बढ़ाएगी सरकार?