🚩 रामनवमी पर विशेष 🚩
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 🚩 रामनवमी पर विशेष 🚩 ➖➖➖-➖-➖➖➖ 🔶 सज्जनों, आज 'रामनवमी' है । इस बार 'कोरोना महामारी' के चलते रामनवमी पर बड़ी बड़ी शोभा यात्राएं तो सम्भव नहीं हैं, फिर क्यों ना आज प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर एक अद्भुत उपहार दिया जाए, श्रीराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आओ आज हम सब मिलकर आकाश को जगमगा दें । सम्पूर्ण भारत को दीपों की माला से सजा दें । भारत की एकजुटता पुनः विश्व को दिखा दें । 🔶 समस्त भारतीय आज अपने अपने घरों के बाहर या जहाँ कहीं भी सम्भव हो, वहाँ मिट्टी के 9 दीपक जो सामान्य रुप से हर घर में मिल ही जाते हैं और यदि मिट्टी के दीपक भी ना मिलें तो फिर अपने घर में आटे से भी दीपक बनाकर जय श्रीराम बोलकर अपने अपने आंगन में प्रज्वलित करें । यह शुभ कार्य आज ही बृहस्पतिवार, 2 अप्रैल, रामनवमी को सायं 7:30 बजे निश्चित समय पर करना है । 🔶 आज भारतवासी पूरे भारत की रात्रि को दिन में बदलकर एक नयी मिशाल कायम करें । जिससे पूरे विश्वभर में लोगों को पता चले कि प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर 'कोरोना महामारी' के चलते हुए भी भारतवासी पूरे देश में कर्फ्यू जैसी ...