Pal pal Dil Ke Paas Song Lyrics In Hindi (पल पल दिल के पास, तुम रहती हो)

 

Pal pal Dil Ke Paas Song Lyrics In Hindi (पल पल दिल के पास, तुम रहती हो लिरिक्स इन हिंदी)

पल पल दिल के पास तुम रहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास यह कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर
तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बरात ले आये
मैं सांस लेता हु
तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा
पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन
भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

कल तुझको देखा था
मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम मुझे
बाँध लो बंधन में
यह कैसा रिश्ता है
यह कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी
क्यों लगते अपने हैं
मैं सोच मैं रहता
हूँ दर दर के कहता हु
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

तुम सोचोगी क्यों इतना
मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना
मैं भी इकरार करूँ
दीवानो की यह बातें
दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मजा है
परवाने जानते हैं
तुम यु ही जलाते रहना
आ आकर ख्वाबो में
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास यह कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो.

Comments

Popular posts from this blog

What is e-invoicing?

Partnership Firm Registration | Firm Process, Fees & Documents