मैं यहाँ तू वहाँ Main Yahan Tu Wahan Lyrics in Hindi

 

Main Yahan Tu Wahan Hindi Lyrics


मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ
मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ

तू ही तू है सनम देखता हूं जहाँ
नींद आती नहीं याद जाती नहीं
नींद आती नहीं याद जाती नहीं
बिन तेरे अब जिया जाए ना

मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ

वक़्त जैसे ठहर गया है यहीं
हर तरफ एक अजब उदासी है
बेक़ारारी का ऐसा आलम है 
जिस्म तन्हा है रूह प्यासी है

तेरी सूरत अब एक पल 
क्यूँ नज़र से हटती नहीं
रात दिन तो काट जाते हैं 
उम्र तन्हा कटती नहीं
चाह के भी न कुछ कह सकूँ तुझसे मैं
चाह के भी ना कुछ कह सकूँ तुझसे मैं
दर्द कैसे करूँ मैं बयान

मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ

जब कहीं भी आहट हुई 
यूँ लगा के तू आ गया
खुश्बू के झोंके की तरह 
मेरी साँसें महका गया
एक वो दौर था हम सदा पास थे
एक वो दौर था हम सदा पास थे
अब तो हैं फ़ासले दरमियाँ

मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ
ऊँ.. हूँ…

बीती बातें याद आती हैं 
जब अकेला होता हूँ मैं
बोलती हैं खामोशियाँ 
सबसे छुपके रोता हूँ मैं
एक अरसा हुआ मुस्कुराए हुए
एक अरसा हुआ मुस्कुराए हुए
आँसुओं में ढली दास्तान

मैं यहाँ तू वहाँ ज़िंदगी है कहाँ

तू ही तू है सनम देखता हूँ जहाँ
नींद आती नहीं याद जाती नहीं
नींद आती नहीं याद जाती नहीं
बिन तेरे अब जिया जाए ना

Comments

Popular posts from this blog

What is e-invoicing?

PTE-A Grammar: Learn The Concept of Gerunds in Less Than 3 Minutes

Advantages Of Partnership Firm Registration