Health Insurance Policy Regarding Contact Number - 9068424954




*न्यू फैमिली हेल्थ ऑप्टिमा*
*पालिसी की महत्वपूर्ण विशेषतायें ----*
मात्र 35 रुपये प्रतिदिन से भी कम खर्च में अपने परिवार का स्वास्थ्य बीमा कराएं और हॉस्पिटल में लगने
वाले खर्च से मुक्ति पाएं ।
1. यह एक फ्लोटर पॉलिसी है, जिसमे एक ही प्रीमियम द्वारा सम्पूर्ण परिवार (पति, पत्नी व् अधिकतम 3
बच्चे 25 वर्ष से कम उम्र के) को शामिल किया जा सकता है ।
2. बीमा राशि का उपयोग परिवार का एक सदस्य या सम्पूर्ण सदस्य अपनी आवश्यकतानुसार कर सकते
है ।
3. परवेश की आयु सीमा 16 दिन के बच्चे से लेकर 65 वर्ष तक के व्यक्तियों की है ।
4.  पॉलिसी का नवीनीकरण आजीवन रहेगा ।
5. 50 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को मेडिकल जाँच कंपनी के खर्च पर करवानी होगी । जिससे फिलहाल
छूट दी गई है।

 *पॉलिसी के लाभ* 

1.  अब 20 ओर 25 लाख का बीमाधन भी उपलब्ध *New*
2.  अब 5 लाख से अधिक बीमाधन वाली पॉलिसी पर सिंगल स्टैंडर्ड ए.सी. रूम *New*
3.  नो क्लेम पॉलिसी पर प्रतिवर्ष हेल्थ चेकअप फ्री *New*
4.  5 लाख से अधिक बीमाधन वाली पॉलिसी पर एयर एम्बुलेंस सुविधा *New*
5.  बाहर मृत्यु होने पर शव पॉलिसी पते पर लाने हेतु खर्च का प्रावधान । *New*
6.  सभी डे केअर प्रोसीजर कवर *New*
7. मोतियाबिंद को छोड़ कर किसी भी डे केअर इलाज की कोई सीमा नहीं । *New*
8.  नो क्लेम बोनस 100% तक, पहली बार 25% उसके बाद 10% प्रति वर्ष वृद्धि *New*
9.  3 लाख एवमं 4 लाख पर 25% ,5 लाख से अधिक सभी बीमाधन पर 1.5 लाख ऑटोमैटिक रिचार्ज
सुविधा *New*
10.  रीस्टोरेशन (टॉपअप) 3 गुना, 
5 लाख+ 5 लाख + 5 लाख *New*
11.  25% अतिरिक्त बीमा कवर 
दो पहिया वाहन से एक्सीडेंट होने पर (हेलमेट व लाइसेन्स अनिवार्य) *New*

12.  आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी चिकित्सा खर्च 
10000 से 20000 - तक *New*
13.  इनफर्टिलिटी खर्च कव्हर 
1 से 2 लाख तक । 5 लाख से अधिक की पॉलिसी पर उपलब्ध *New*
14.  समी प्राइवेट वार्ड लेने पर 
800 से 1000 रु. का अतिरिक्त डेली कैश बेनिफिट *New*
15.  अग्रिड नेटवर्क अस्पताल (ANH) में इलाज करवाने पर 
5000/- का अतिरिक्त बेनिफिट *New*
16.  दवतीय मेडिकल ओपिनियन सुविधा फ्री *New*
17.  5 वाली पॉलिसी में मोतियाबिंद खर्च सीमा 40000/- एक आंख व 60000/- दोनो आंखों के लिए
*New*
18.  इमरजेंसी एम्बुलैंस शुल्क
19.  सभी डे केअर बीमारियों की इलाज सुविधा । *New*
20.  नयू बोर्न बेबी कव्हर 50 हजार तक ।
21.  इमरजेंसी परिस्थिति में अस्पताल बदलने पर 5 से 10 हजार तक का अतिरिक्त बेनिफिट ।
*New*
22.  गभीर अवस्था में घर पर दिए गए उपचार का खर्च, कोई सीमा नहीं ।
23.  बीमित व्यक्ति की अंग दान करने वाले का भी अस्पताल का खर्च 1 लाख तक ।
24.  नवजात शिशु को जन्म के 16 वे दिन से बिना प्रीमियम भरे पालिसी में कवरेज, माता पिता का
पॉलिसी में 12 माह रहना जरूरी ।
25.  3 लाख से अधिक के बीमाधन पर 100% + 100% + 100% आटोमेटिक रिस्टोरशन सुविधा
उपलब्ध बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम पर । *New*
26. (5 लाख पर 15 लाख का टॉप अप सुविधा)
27. ऑटो रिचार्ज या इमरजेंसी राशि का प्रावधान 3 लाख से अधिक के बीमा धन पर उपलब्ध
28.  कलेम रहित वर्ष के बाद 25 से 100% बोनस सुविधा *New*
29.  अस्पताल में भर्ती होने पर (जिस बीमारी के कारण भर्ती हुए है) 60 दिन पूर्व व् छुट्टी होने के बाद 90
दिन तक लिए गए सम्पूर्ण उपचार का खर्च 
30.  कपेशोनेट ट्रेवल सुविधा रिलेटिव के अस्पताल पहुचने का खर्च अगर पॉलिसी पते से दूर भर्ती होने पर
। *New*
       *क्या नहीं मिलता* 

 परथम 30 दिन तक दुर्घटना को छोड़ कर अन्य कोई जोखिम शामिल नहीं
 पालिसी लेते समय पूर्व मौजूद बीमारियोंं का कवर 4 वर्ष तक नहीं
 मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, रेटिनल डिटेचमेंट/मेक्युलेर डिजेनेरेशन, रीढ़ की हड्डी की गद्दी का
खसक जाना, वेरिकॉजवेन्स, प्रोस्टेट ग्लैंड, नाक की हड्डी का टेढ़ा होना, साइनस संबंधी रोग, टॉन्सिल्स,
थॉयरोएड, हर्निया एवम् जन्मजात बीमारियां, 
गलब्लेडर, मूत्रतंत्र सम्बंधित रोग, पथरी, बच्चेदानी का ऑपरेशन, महिलाओं की आतंरिक बिमारियों,
घुटने के जोड़ सम्बंधित व् मेरुदंड सम्बंधित बिमारियों को 2 वर्ष तक कवर नहीं किया जाता है ।

हॉस्पिटल में भर्ती होने पर मिलने वाले लाभ 
 5 लाख से अधिक की पॉलिसी ओर सिंगल स्टैंडर्ड एसी तक रूम
 डॉक्टर की फीस
 नर्सिंग चार्ज
 दवाइयों का सम्पूर्ण खर्च
 जांच का सम्पूर्ण खर्च
 एम्बुलेंस खर्च
 सपेशलिस्ट डॉक्टर की फीस
 ऑपरेशन खर्च
व् बीमारी से सम्बंधित खर्च क भुगतान पालिसी के नियम अनुसार किया जाता है।

■ *मात्र 32 ₹ प्रतिदिन पर पाएँ 20 लाख तक का पूरे परिवार का मेडीकल प्लान*
■ *अचानक आई मुश्किल में किसी पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर*

■ *India की सबसे बड़ी एवं ख्याति प्राप्त मेडिकल हेल्थ कम्पनी का आकर्षक पारिवारिक मेडीकल प्लान*
*-------मुख्य सुविधाएं-------*
(1) *पूरे परिवार को दें कैशलेस (बिना भुगतान) बेहतर इलाज का सर्वोत्तम मेडिकल प्लान*
(2) *5 लाख के प्लान में पूरे परिवार को मिलेगा 20 लाख तक का बेहतरीन इलाज*
(3) *बच्चे की Dilevery होने पर उत्पन्न होने बाली बीमारी के इलाज के लिए 50 हजार तक का लाभ*
(4) *सभी डाक्टर्स , नर्स , ऑपरेशन , कमरा , दवाएं , खून आदि की मुफ्त सुविधाएं*
(5) *कोलकाता (पश्चिम बंगाल ) , बिहार, उत्तर प्रदेश, मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, सहित देश के हर बड़े शहर के सुप्रसिद्ध
अस्पताल में मिलेगा लाभ*
(6) *पूरे भारत में सबसे अधिक 10000 अस्पतालों में बेहतर इलाज*
(7) *हर विषम परिस्थिति / बीमारी / दुर्घटना में मिलेगा पूरे परिवार को Freindly Treatment*
(8) *अस्पताल में भर्ती होने से 2 माह पहले के एवं अस्पताल से छुट्टी के 3 माह बाद के इलाज की भी मुफ्त सुविधा*
(9) *आयुर्वेद / होम्योपैथी इलाज के इच्छुक परिवारों को भी मुफ्त इलाज की सुविधा*
(10) *हबाई जहाज एम्बुलेन्स का भी मिलेगा लाभ*
 (11) *हैलमेट लगाकर Two Wheeler चाहे ड्राइव कर रहे हों अथवा बैठे हों दोनों परिस्थितियों में हुई दुर्घटना पर अलग से
1,25,000/- ₹ तक का इलाज।*
(12) *निसंतान दंपत्ति को भी Test Tube Baby / I V F इलाज के लिए 1 लाख का मुफ्त विशेष पैकेज*
(13) *बीमित परिवार के अलावा किडनी दान करने बाले दानदाता को भी मिलेगा विशेष पैकेज*
(14) *मोतियाबिंद के इलाज के लिए मिलेगा 40 हजार तक का बेहतरीन इलाज*
(15) *इलाज करा रहे अस्पताल से अन्यन्त्र रैफर होने के लिए एम्बुलेन्स के लिए अलग से मिलेंगे 7500/-₹*
(16) *इलाज के लिए मिलेगा बिना किसी लिमिट का बेहतरीन कमरा / I C U चाहे जो हो उसका किराया। कोई सीमा
नहीं*
(17) *इस बीमा के भुगतान की किस्त को आयकर से मिलेगी छूट।*
Contact Number 
9068424954


Digital calendar 2021 - from Income Tax Department


Scan Here



 

Comments

Popular posts from this blog

What is e-invoicing?

Partnership Firm Registration | Firm Process, Fees & Documents

कोरोना के कारण क्‍या इन 5 जरूरी कामों की समयसीमा बढ़ाएगी सरकार?