Posts

अब तेरे बिन Ab Tere Bin Jee Lenge Hum – Aashiqui

  अब तेरे बिन जी लेंगे हम   ज़हर ज़िन्दगी का पी लेंगे   हम अब तेरे बिन जी लेंगे हम   ज़हर ज़िन्दगी का पी लेंगे हम   क्या हुआ जो एक दिल टूट गया   क्या हुआ जो एक दिल टूट गया   अब तेरे बिन जी लेंगे   हम ज़हर ज़िन्दगी का पी लेंगे हम   तेरी आशिक़ी भी ये क्या रंग लायी   वफ़ा मैंने की तूने की बेवफ़ाई   मेरी भूल थी   मैं ये क्या चाहता था   किसी बेवफ़ा से वफ़ा चाहता था   तू जाने क्या बेकरारी   बेदर्द बेमुरवत   जा संगदिल हसीना देखी   तेरी मुहब्बत अब मैंने जाना   तुझको बेरहम   अब तेरे बिन जी लेंगे हम   ज़हर ज़िन्दगी का पी लेंगे हम   सनम तोड़ देता मुहब्बत के वादे   अगर जान जाता मैं तेरे इरादे   किसे मैंने चाहा कहाँ दिल लगाया   मैं नादान था कुछ समझ ही न पाया   मेरे आंसुओं के मोती   आँखों में बहता पानी   मेरे टूटे दिल के टुकड़े   तेरे प्यार की निशानी   कैसे मैं भूलूंगा तेरे सितम   अब तेरे बिन जी लेंगे हम   ज़हर ज़िन्दगी का पी लेंगे हम ...

अभी तो पार्टी Abhi To Party Shuru Hui Hai Lyrics in Hindi – Khoobsurat

  दरवाज़े को कंडी मारो  कोई न बच के जाने पाये  DJ wale को समझा दो म्यूज़िक ग़लती से भी रुक ना जाए  आधा टका जो फ़ील करे  वो दो रेड बुल गटक ले  और जिसको डान्स नहीं करना वो जाके अपनी भैंस चराए  बस आज की रात है कल से वही सियाप्पे हैं  जी भर के नाच लो  ना घरवाले ना मापे हैं  सब पे अपना राज है  डरने की क्या बात है  ये तो बस शुरूवत है  ये तो बस शुरूवत है  अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है  अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है  ये तो बस शुरूवत है  बाद में ना कहना  कुछ भी पहले ही दे दूँ  वॉर्निंग पार्टी चलेगी टिल सिक्स इन द मोर्निंग जी  भरके नाच ले बेबी नाच नाच के तोड़ दे सेंडेल  आंटी पुलिस बुला लेगी  तो यार तेरा करलेगा हेंडल  सूचना जनहित में जारी  जिसको अपनी जान प्यारी चुप-चाप वो फ़्लोर पे आए  फ़्लोर पे आके नाचे गये नख़रे-वखरे ना दिखाये  शर्म को करदे बाई बाई  माईकल जैकसन वाले दो तीन ऐक्शन करके दिखाए  पार्टी करनी है, हम पार्टी करेंगे  किसी के भी पापा से नहीं डरेंग...

अगर तुम साथ हो Agar Tum Saath Ho Hindi Lyrics – Tamasha | Alka Yagnik, Arijit Singh

  पल भर ठहर जाओ दिल ये संभल जाए कैसे तुम्हें रोका करूँ मेरी तरफ आता हर ग़म फिसल जाए आँखों में तुम को भरूं बिन बोले बातें तुमसे करूँ गर तुम साथ हो अगर तुम साथ होतेरी नज़रों में है तेरे सपने तेरे सपनों में है नाराज़ी मुझे लगता है के बातें दिल की होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी तुम साथ हो या ना हो क्या फर्क है बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है गर तुम साथ हो अगर तुम साथ हो पलकें झपकते दी दिन ये निकल जाए बैठी बैठी भागी फिरूँ मेरी तरफ आता हर ग़म फिसल जाए आँखों एमीन तुम को भरूं बिन बोले बातें तुमसे करूँ गर तुम साथ हो अगर तुम साथ हो तेरी नज़रों में है तेरे सपने तेरे सपनों में है नाराज़ी मुझे लगता है के बातें दिल की होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी तुम साथ हो या ना हो क्या फर्क है बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है अगर तुम साथ हो दिल ये संभल जाए अगर तुम साथ हो  हर ग़म फिसल जाए अगर तुम साथ हो  दिल ये निकल जाए अगर तुम साथ हो  हर ग़म फिसल जाए

Create the Future The HoMedics UV Clean Series Includes Four Devices

Image
  The COVID-19 pandemic has drastically increased the average consumer's desire to eliminate germs on all of the everyday essentials, so brands are taking note with new product ranges like the HoMedics UV Clean series. The collection of devices are each designed to harness the power of ultraviolet (UV) light to kill 99.99% of the bacteria and viruses that could be on the surface of commonly use items. The products include the Portable Phone Sanitizer, Portable Sanitizer Case, Portable Sanitizer Bag and the Portable Sanitizer Wand. The HoMedics UV Clean series solutions are capable of killing germs on surfaces in as little as five-seconds, and also feature no chemicals, mercury or waste involved in the cleaning process. 10

THE LATEST BLOGGING TRENDS: HOW TO CREATE A STRONG 2020 STRATEGY

Image
  This blog post was originally published on January 9, 2018, and has been updated to reflect current statistics, trends, and information for 2020. At  Verblio , we’re fortunate enough to help thousands of businesses and the agencies that serve them create content of all types to power their content marketing, SEO, and inbound marketing. And because of that, we have a unique opportunity as content marketing enthusiasts and nerds to view a large data set about what content marketing and blogging trends in 2020 are taking center stage. To be good at what we do, we work hard to read everything we can get our hands on any blogging trend. And we’ve uncovered nine that you need to know about. Here’s what we’re going to cover. Click a link to jump ahead, or keep scrolling to read them all! Blogging Trend #1: Word Count Is Still Going Up Blogging Trend #2: Be Useful To The Reader Blogging Trend #3: Optimization After Writing Matters Blogging Trend #4: Promote Your Damn Content! Bloggi...